विश्व पृथ्वी दिवस पर यूकोस्ट करवायेगा डिजिटल निबंध प्रतियोगिता
( सुभाष कपिल)
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) के महानिदेशक राजेन्द्र डोभाल ने बताया कि यूकोस्ट द्वारा एक राज्य स्तरीय डिजिटल निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसका थीम - जलवायु परिवर्तन, विषय “Growing Threat to Mother Earth in the Light of COVID-19: Possible Solutions” है जिसमें तीन श्रेणियों में 1) श्रेणी - 1 : 45 वर्ष के अधिक आयु, 2) श्रेणी - 2 : आयु 30 से 45 वर्ष के बीच एवं 3) श्रेणी - 3 : आयु 15 से 30 वर्ष के बीच प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके अन्तर्गत प्रत्येक श्रेणियों में तीन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 1) प्रथम पुरस्कार : रू0 5,000.00 (रूपये पांच हजार मात्र), 2) द्वितीय पुरस्कार : रू0 3,000.00 (रूपये तीन हजार मात्र) एवं 3) तृतीय पुरस्कार : रू0 2,000.00 (रूपये दो हजार मात्र) दिया जायेगा।
डा0 डोभाल ने कहा कि - प्रति व्यक्ति / आवेदक को केवल एक प्रविष्टि की अनुमति है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। पुरस्कार राशि के अलावा, विजेताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता के लिए शब्द सीमा अधिकतम 500 शब्द तक है। टाइप किए गए निबंध में केवल विषय और निबंध शामिल होने चाहिए जिसको ईमेल dg@ucost.in के माध्यम से अन्तिम तिथि दिनांक 30 अप्रैल, 2020 या उससे पूर्व, पीडीएफ फाईल भेजनी है एवं साथ ही अपने जन्म प्रमाण-पत्र का सर्टीफिकेट भी भेजना है। लिखे गये निबंध के पन्नो पर प्रतिभागी अपना नाम व पता न लिखे।