बाहर से आने वाले संक्रमितो का सिलसिला जारी

 


बाजपुर में पकड़ा कोरोना संक्रमित ट्रक ड्राइवर 


पंजाब के फतेहगढ़ से चले  कोरोना संक्रमित ट्रक चालक को बाजपुर में पंजाब पुलिस की सूचना पर पकड़ कर   हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया जबकि क्लीनर को जिला अस्पताल रूद्रपुर में सैंपलिंग के लिये भेज दिया।एहतियातन पुलिस ने ट्रक और जिस जगह ट्रक खड़ा था उस जगह को भी सेनेटाइज करवा दिया । पंजाब पुलिस द्वारा ट्रक चालक के कोरोना पोजिटिव होने की सूचना के साथ उसका ट्रक का नंबर भी पुलिस को दिया गया जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक को रामराज रोड से अपनी हिरासत में ले लिया। 


पूछताछ में चालक ने बताया कि 10 मई को उसका सैंपल पंजाब में लिया गया था। उसके बाद पुलिस ट्रक समेत चालक को  खाली स्थान में ले गई जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने के बाद ट्रक चालक से पूछताछ करने के बाइ इसको हल्द्वानी स्थित आईसोलेशन सेंटर भेज दिया गया वहीं परिचालक को जिला अस्पताल रूद्रपुर भेज दिया ।