ब्रेकिंग न्यूज दिन ढलते ढलते उत्तराखंड में 469 हुए कोरोना संक्रमित

469 हुई कोरोना संक्रमितो की संख्या, दोपहर के बाद 31 बढ़े


अभी उत्तराखंड  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 31 नये कोरोना 


मरीजो की पुष्टि होने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 469 हो गई है अभी अल्मोड़ा में 06, देहरादून में 01, ऊधम सिंह नगर 07,नैनीताल03 . टिहरी में 11, पिथोड़ागढ़ में 03 केस पाये गये हैं इससे पहले आज जारी हेल्थ बुलेटिन में 38 कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई थी इस प्रकार आज कुल 69 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है इनमें से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आये हैंआज दोपहर के बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 3,हरिद्वारमें 6, पौड़ी में 13और टिहरी में 16 नये केस पाये गये, इसके बाद उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या देहरादून में 78,हरिद्वार में 35, पौड़ी में 23, टिहरी में 52, अल्मोड़ा में 41, बागेशवर में 08, चमोली में 11, चम्पावत में 08, नैनीताल में 138, पिथोड़ागढ़ में20, रूद्रप्रयाग में 03,उधमसिंह नगर में 57और उत्तरकाशी में 10 हो गई