ब्रेकिंग न्यूज -तीन दुकानों में हुई चोरी

 



ब्रेकिंग न्यूज खड़खड़ी क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी


(सुभाष कपिल) 
आज सुबह खड़खड़ी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब पता चला कि रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना हो गई इनमें दो दुकाने अग्रवाल प्रोविजन स्टोर और पवन प्रोविजन स्टोर तथा तीसरीबर्थवाल टेलीकोम की है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए  स्थानीय पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुँचे। व्यापारी नेता अजय आरोङा ने घटना को चिन्ताजनक बताया भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ,व्यापार मंडल के शिव कुमार कश्यप, बल्केश राजौरिया, महेश गौड़ पार्षद महावीर वशिष्ठ आदि ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। 
खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने कहा कि चोरी की घटना  दुकान के बाहर रखे काउंटर से हुई है और 4-5हजार के समान की चोरी बतायी गई है फिर भी वो इसको लेकर चिंतित है सीसी टीवी की मदद से इसको खोलने का प्रयास करेंगे भविष्य ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए व्यापार मंडल के सहयोग से गश्त बढ़यी जायेगी