ब्रेकिंग -उत्तराखंड में आज कहाँ मिले कोरोना संक्रमित


उत्तराखंड में दो और कोरोना पोजिटिव पाये


कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज अल्मोड़ा में एक और कोरोना पाॅजिटिव मिलने से अल्मोडा़ में संक्रमितो की  संख्या दो और   उत्तराखण्ड में संक्रमितों की संख्या 71 हो गयी है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में 29 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है।जो गुरुग्राम से रानीखेत आया था।इससे पूर्व आज ही देहरादून में एक कोरोना पोजिटिव केस पाया गया जो कि।रायपुर निवासी एक महिला है वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से इलाज करवाकर वापस लौटी थी इस प्रकार जनपद देहरादून में कुल 36 कोरोना पोजिटिव हो गए हैं पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में जो भी कोरोना पोजिटिव मिल रहे हैं वे बाहर से यात्रा करके आये हैं या प्रवासी हैं ।इसलिए बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी से संक्रमित होने का भय बना रहेगा