ब्रेकिंग -उत्तराखंड में तेजी से चढ़ा कोरोना का ग्राफ

प्रदेश में टूटा कोरोना का कहर


आज उत्तराखंड में कोरोना ने  सारे रिकार्ड तोड़ दिये देर शाम जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज कुल 92 नये केस पाये जाने से हड़कंप मच गया है 


आज प्रदेश में 3 बजे और 8 बजे के बीच 72 नये मामले पाये गये हैं उत्तराखंड के जनपद देहरादून में 08, जनपद हरिद्वार में 01, जनपद नैनीताल में 55, जनपद उधमसिंह नगर में 03, रुद्रप्रयाग में 03 एवं जनपद पौड़ी गढ़वाल में 02 कोरोना के मामले सामने आये है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 244 हो गई है जिनमें से 56 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और बाकी मरीजों का इलाज अभी जारी हैै