घायल हाथी अटका गंगा जी में, उमड़े लोग

घायल हाथी गंगा जी में बहकर आया, निकालने के प्रयास जारी 


(सुभाष कपिल) 


आज सुबह उत्तरी हरिद्वार के दुधियाबंद के ठोकर नम्बर 1 के पास एक घायल वयस्क हाथी बहकर आ गया जिससे क्षेत्र में सुबह से ही कौतूहलका विषय  बना हुआ है भारी संख्या में लोग देखने चले  इसे देखते हुए  पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिये गये और हाथी को निकालने की योजना बनायी जाने  लगी  वन विभाग के अधिकारियों ने इसके घायल होने की बात की है जो सम्भवतः किसी दूसरे हाथी से लड़ने से हुआ वन विभाग के दो प्रशिक्षित हाथी भी मंगा लिए है इसके अलावा वन विभाग के डाक्टर भी आ गए हैं हाथी इंजेक्शन द्वारा बेहोश करके घायल हाथी को निकालने के प्रयास करेंगे मौके पर वन विभाग और राजा जी पार्क के अधिकारी पहुंच गये हैं


निकालने का प्रयास किया जायेगा