कब होगी C B S E की बची परीक्षाएं


क्या है सी बी एस ई की परिक्षाओं की डेट शीट का सच 


सुभाष कपिल 
भारत के मानव संसाधन मंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर   सी बी एस ई की कक्षा 10 और 12 की शेष बोर्ड परिक्षाओं की डेट शीट के बारे में 18 मई को जारी करने की बात की है 
Dr Ramesh Pokhriyal Nishank

@DrRPNishank
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।@PMOIndia 
इससे पूर्व व्हाट्स एप और अन्य सोशल मीडिया पर एक डेट शीट प्रसारित हो रही है  जिसका सी बी एस ई  बोर्ड ने खंडन किया है। 
जैसा कि डाक्टर निशंक ने कहा है कि बोर्ड की डेट शीट आज 5 बजे जारी होनी थी लेकिन कुछ कारणो से यह आज जारी नहीं हो पायी । सी बी एस ई बोर्ड ने यह भी बताया है कि कक्षा 10 


और कक्षा 12 की सभी पेपरो परीक्षा नहीं होगी बल्कि जो आगे की पढ़ाई के लिए आवश्यक है उन्हीं कुछ चुनिंदा विषयों के ही पेपर होगे