कहाँ बना आज 6000 लोगों के लिए खाना

 


राधा कृष्ण धाम में आज बना 6000 लोगों का खाना (सुभाष कपिल) 


जबसे लॉक डाउन घोषित हुआ है राधा कृष्ण धाम में यहां के परमाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी जी की देखरेख में 5000 लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है उन्होने कहा कि आरम्भ में यहां 1500 लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की गयी जैसे जैसे  मांग बढ़ती गई वैसे वैसे आश्रम के शुभचिंतको के सहयोग से संख्या बढ़ती गई अब जब अधिकतर भंडारे बंद हो रहे हैं तो कोई भी भूखा न रहे इसी संकल्प के साथ व्यवस्था कर रहे हैं और अब यह संख्या 5000 पहुंच गयी है, उन्होने कहा कि इस सब में सोशल डिसटेंस बनाये रखने पर ध्यान रखा जाता है। 


सतपाल ब्रह्मचारी जी बताते हैआज सुरेश सिंघल दिल्ली वालों के पौत्र रमणीत सिंघल के जन्मदिन के  उपलक्ष्य में 6000 लोगों के लिए हलवा पूड़ी सब्जी आदि की विशेष व्यवस्था की गयी है इस अभियान में जहां आश्रम के ट्रस्टियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है वहीं स्थानीय शुभचिंतको ने भी पूरा सहयोग दिया है आज यहां पार्षद महावीर वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, सुभाष कपिल, सुभाष गुप्ता, मधुकान्त गिरी, नितिन यदुवंशी, आकाश भाटी, सुमित तिवारी, प्रशांत शर्मा, थानेश्वर नितिन, राणा,एकलव्यं  उपस्थित थे