श्रमिक ट्रेन आज हुई पुणे से रवाना कल दो बजे पहुंचेगी हरिद्वार
(सुभाष कपिल )
आज पूणे महाराष्ट्र से 1200 प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना हो गई जो कल अपराह्न 2 बने हरिद्वार पहुंचेगी ।आज जिलाधिकारी सीरविशंकर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच रेलवे स्टेशन की तैयारी देखी। जिलाधिकारी ने रेल से हरिद्वार आनेे वाले प्रवासियों की सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए। उनके हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले उनका हेल्थ चेकअप होगा यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसको एम्बुलेन्स में ले जाया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाये गए हैं ,साथ अलग अलग जिलो के काउंटर बनाये गए है, जिस से किसी को परेशानी न हो। वही स्टेशन निदेशक अतुल कुमार शर्मा का कहना है कि कल पहली ट्रेन पूना से 2 बजे के लगभग हरिद्वार पहुंचेगी, जिसमे 24 कोच लगे होंगे और 1200 यात्री आ सकेंगे। जिसका नाम श्रमिक ट्रेन रखा गया है इसका कोई किराया नही देना होगा। इस श्रमिक टेन से अल्मोड़ा के 44,बागेश्वर के 81,चमोली के 36,पौड़ी गढ़वाल के 153,नैनीताल के 80,पिथौरागढ़ के 198,रूद्रपयाग के 64,टिहरी गढ़वाल के 308,उधमसिंह नगर के 17,तथा चम्पावत के 57यात्रियों के अलावा हरिद्वार के 29प्रवासी शामिल है। बाद में इन लोगों को बसो के जरिये उनके गृह जनपदों के लिए भेजा जायेगा। जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा रेलवे स्टेशन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं एवं उनके रहने सैनिटाइजर रिंग एवं मेडिकल चेकअप, भोजन एवं ठहरने आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, उक्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु समस्त विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।दूसरी ओर सोमवार को भी बसों के जरिये करीब एक हजार प्रवासियों को उनके गृह जनपदों के लिए भेजा गया,ये सभी पंजाब से बसों के जरिये यहां पहुच थें।