*व्यापारियों को भी मिलना चाहिए आर्थिक पैकेज *
आज प्रदेश व्यापार मंडल ने राज्य सरकार से कोविद 19 के दौरान हुई आर्थिक हानि की भरपाई की मांग करते हुए भीमगोङा में प्रदर्शन किया जिसमेें उन्होने प्रदेश में व्यापार ठप्प पड़ने के कारण विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की उन्होने 3 माह के
बिजली पानी के बिल माफ करने, आर्थिक सहायता,3 महिने की स्कूल फीस माफ करना, 3 माह की बैंक की ई एम आई माफ करना सम्मलित हैं
प्रदर्शन में व्यापार मंडल के शिव कुमार कश्यप, अजय अरोड़ा, राजेन्द्र गिरि संजय जैन आदि शामिल थे