भीमगोङा क्षेत्र में यात्रियों को ठहराये जाने का विरोध
हरिद्वार में विभिन्न स्थानों के लोग आ रहे हैं जिन्हें स्वास्थ्य आदि परीक्षण के उपरांत भेज दिया जाता कुछ यात्रियों कोहरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर ठहरा दिया जाता है इसीके चलते आज भीमगोङा क्षेत्र की एक धर्मशाला में सात आठ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ठहराया गया और अन्य धर्मशाला में अन्य कुछ यात्री ठहराने के लिए लाये गए दोनों जगह कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया उनका कहना था कि हरिद्वार नगर निगम बाइलाज में कोई अन्य धर्म का व्यक्ति हरिद्वार नगर क्षेत्र में रात्रि में नहीं रुक सकता दूसरा बाहर से आने वालो में संक्रमण का अधिक खतरा है इस लिए बिना मेडिकल जाँच के इन्हें ठहराने से दूसरो के संक्रमित होने का भय बना रहेगा