भाजपा युवा मोर्चा ने कैसे जताया विरोध

भाजपा युवा मोर्चा ने मोबाइल फोन से चाइनीज़ एप डिलीट कर चाइनीज़ एप के पूर्ण बहिष्कार का लिया संकल्प 


जबसेे चीन द्वारा लद्दाख में  भारतीय सैनिकों के साथ कायरतापूर्ण हरकत की है। तबसे चीन के विरुद्ध भारत में जबरदस्त रोष व्याप्त है जगह जगह चीन के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं इसी कड़ी में आज भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने पूर्व मण्डल महामंत्री दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में सुखी नदी खड़खड़ी पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने मोबाइल फोन से चाइनीज़ ऐप डिलीट कर व चाइनीज़ ऐप का भविष्य में इस्तेमाल ना करने का संकल्प लिया इस अवसर पर दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि जिस प्रकार चीन ने हमारे देश के सैनिकों की हत्या कर अपनी दोगली नीति का परिचय दिया है उससे पूरा देश आक्रोशित है । ऐसे में हम चीन द्वारा निर्मित चाइनीज़ ऐप का पूर्व रूप से विरोध करते है व आज कई युवाओ को अपने साथ जोड़कर इस चाइनीज़ ऐप को अपने मोबाइल से हटाने का संकल्प दिलाया व अब भारत के युवाओं को टिक टोक जैसी चाइनीज़ ऐप पर ठुमके लगाना बंद करना होगा ।
जिला मंत्री प्रदीप त्यागी व शिवम ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि हम चाइनीज़ ऐप के बहिष्कार को लेकर युवाओ में एक जागरूकता अभियान चलाएंगे ऐसा करने से हम हमारे देश के शहिद सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित करेंगे व सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
विनीत शर्मा ने कहा कि आने वाले नयी पीढ़ी को ऐसी ऐप के इस्तेमाल से बचाना होगा ।
चाइनीज़ ऐप डिलीट करने वालो में व उसके बहिष्कार करने वालो में विनीत शर्मा,सिद्धार्थ अरोड़ा दीपक चौहान,गौरव सचदेवा, बलकेश राजोरिया, कमल गर्ग, गौरी गिरी, आयुष सती,आदित्य गुप्ता, सन्नी अग्रवाल, नीरज पाल, युगल राजोरिया, रवि भट्ट, राहुल शर्मा, रोहित कश्यप, दीपक भारद्वाज, शिवम बुढलाकोटि, अमन गिरी, उमेश तिवारी, विशाल भारद्वाज, सोनू ,प्रवीण जोशी, लाभम जोशी, राजा शर्मा, शिवम गुप्ता आदि शामिल रहे