दीपक नौटियाल अध्यक्ष, धर्मेंद्र चौधरी महामंत्री, सुभाष कपिल, हिमांशु द्विवेदी उपाध्यक्ष और पदाधिकारीयों का हुआ शपथ ग्रहण

प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,  महामंत्री और कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली


आज एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ जिनको शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और मां मंसादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवीन्द्र पुरी ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक नौटियाल और महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी को शपथ दिलायी उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुभाष कपिल,  वरिष्ठ सचिव अरूण शर्मा, सचिव मेहताब आलम , कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, प्रचार सचिव सूर्य कांत बेलवाल,  समारोह सचिव सुदेश आर्या ने उसके बाद निर्वाचित सदस्यों अवधेश शिवपुरी, अमित शर्मा आशु शर्मा, जोगेन्द्र मावी, गोपाल कृष्ण पटुवर, कुलभुषण शर्मा, स्वरुप पुरी और विकास झा सहित नामित, और स्थाई कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली ।
कार्यक्रम का संचालन चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने किया इस कार्यक्रम में सोोोशडिसटेंस का विशेष ध््यानरखा गया   
इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्रेस क्लब हरिद्वार के कार्यो की सराहना करते इसे हर तरह से सहयोग करने की बात कही और शपथ लेने वाले सभी पदाधिकारीयों और कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाए दीनिवर्तमान महामंत्री महेश पार्क ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, गुलशन नैय्यर, रजनीकान्त शुक्ल, संजय रावल, अविक्षित रमण, संजय आर्य, सुनील पांडे के साथ राम चन्द्र कन्नोजिया, अमित गुप्ता,,राजेन्द्र नाथ गोस्वामी  , ललितेन्द्र नाथ,  बाल कृष्ण शास्त्री प्रवीण झा, देवेन्द्र शर्मा और राज कुमार सहित सहायक चुनाव अधिकारी श्रवण झा और डाक्टर मनोज सोही उपस्थित थे