होटल, रेस्टोरेन्ट, माल और धार्मिक स्थल खोलने की गाइड लाइन्स जारी

उत्तराखंड में 08 जून  से गाइड लाइन्स में खुलेंगेहोटल, रेस्टोरेन्ट ,माल और पूजा स्थल


उत्तराखंड में होटल, रेस्टोरेन्ट, माल और धार्मिक स्थल 08 जून से खोलने के लिए विस्तृत गाइड लाइन्स जारी की गई हैं मुख्य सचिव द्वारा जारी इस गाइड लाइन में मुख्य बिन्दुओं में 1 होटलों, बैड एंड ब्रेकफास्ट, होम स्टे आदि में कोविद 19के अधिक लोड वाले शहरों, राज्यों से आने की अनुमति नहीं होगी 2 अन्य स्थानों से आने वालो को कम से कम 07 दिन रूकना होगा 3 कस्टमर को देना होगा अन्डरटेकिन्ग, वह पब्लिक प्लेस पर नहीं जायेगी 4 रेस्टोरेन्ट आदि के लिए साफ सफाई .समय 07 से 07और कस्टमर के रिकार्ड रखने के सम्बन्ध में भी गाइड लाइन्स जारी हुई है 5माल आदि का सयय 07से 07रहेगा ।सेनेटाइजेशन आदि के लिए नियम बनाये गये हैं इसी प्रकार धार्मिक और पूजा स्थल भीखुलेगे