श्रमिकों के हित के मुद्दों पर भेल की यूनियनों ने एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन
आज अपने पूर्व घोषित 2 दिवसीय विरोध कार्यक्रम के दूसरे दिन आज इंटक, एचएमएस,एटक,सीटू तथा अन्य स्वतंत्र ट्रेड यूनियनो ने एकजुट होकर भेल हरिद्वार के मेेेन गेेेट के साामने प्रदर्शन किया
जिसमें कारपोरेट भेल प्रबंधिका द्वारा लिये गये श्रमिक विरोधी निर्णयो के विरोध मे लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा श्रमिको की निम्न जायज माँगो के समर्थन में निदेशक मानव संसाधन को स्थानीय प्रबंधिका के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया। जिसके प्रमुख मांगे निम्न लिखित है
1.) 50% पर्क्स स्थगन के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाये।
2.) डीए वृद्धि को बहाल किया जाये।
3.) शेष बोनस/एसआईपी की बची हुई राशि (10000 रु)का भुगतान अति शीघ्र किया जाये।
4.) कैंटिन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी को समाप्त करने का प्रस्ताव निरस्त किया जाये।
5.) लैपटाँप प्रतिपूर्ति स्कीम को बहाल किया जाये।
इस प्रदर्शन में इंटक_एचएमएस_एटक_सीटू_बीएमटीयू_बीयूकेएम_बीकेएस_बीकेकेएमएस शामिल रहे