साइबर ठगी के शिकार हुये लोगों को उनकी रकम वापस दिलाने में जुटे साइबर सैल
साइबर ठगी के पीड़ितों को आठ लाख से अधिक रकम पुलिस ने करायी वापस हरिद्वार। साइबर ठगी के शिकार हुये लोगों को पुलिस की त्वरितकारवाई के बाद राहत मिली है। साइबर ठगी के शिकार ीपीड़ितों को पुलिस ने आठ लाख से अधिक की रकम वापस कराया गया है। पिछले दिनों महिला चिकित्सक के खाते से चार लाख तथा उसके तीन दिन बाद सेवानिवृत भेलकर्मीसे लाखों की ठगी को साइबर ठगों ने उड़ा दिए थे। लगातार बढ़ रही साइबर ठगी के मामलों पर पुलिस की साइबर सैल ने कारवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदई कृष्ण एसराज के निर्देश पर जनपद के साईबर सैल द्वारा वर्ष 2020 में अभी तक साईबर क्राईम ठगों के शिकार हुए शिकायतकर्ताओ के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग अलग शिकायतकर्ताओं के लगभग 8,20,000 (आठ लाख बीस हजार) धनराशि को वापस कराया गया तथा विगत वर्ष 2019 में भी साईबर सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए लगभग 23,80,000 (तेईस लाख अस्सी हजार)रुपये की धनराशि वापस दिलायी गयी। साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बैंक कर्मी बनकर तथा आनलाईन शापिंग के माध्यम से खाताधारक के बैंक कार्ड की एंव अन्य जानकारी प्राप्त कर धनराशि को निकाली जाती है। उक्त प्रकार की ठगी को रोकने हेतु जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एंव अन्य माध्यमों से जनता को जागरुक भी किया जा रहा है जनपद की साईबर सैल में आने वाले फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की समीक्षा स्वयं एसएसपी द्वारा की जा रही है तथा आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं का हर सम्भव समाधान कराया जा रहा है।