शाम तक उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव हुए 1043, देखें जनपदो में स्थिति

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित एक हजार पार


 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या एक हजार के पार हुई,  शासन द्वारा आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 44 कोरोना मरीजो की बढ़ोत्तरी हुई है इससे पहले दोपहर के बुलेटिन में 41की वृद्धि हुई थी शाम की संख्या जोड़कर आज 85 कोरोना संक्रमित बढ़ गये,  इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों संख्या 1043 हो गई। वही अब तक 252 मरीज ठीक भी हो चुके है।उनमें शाम को ठीक हुए नौ में  से  छह हरिद्वार से और तीन पौड़ी से ठीक हुए हैं   अभी तक मिले मरीजों में चमोली 03, देहरादून 11 ,नैनीताल 22 , पौड़ी 03, टिहरी 03 और रूद्रप्रयाग में 02मरीज बढ़े हैं । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 63 , बागेशवर 21, चम्पावत 23, चमोली में19 ,देहरादून 229 , हरिद्वार 77 , नैनीताल 283, पौड़ी 37,पिथोड़ागढ़ में27, रूद्रप्रयाग में 08 ,टिहरी 91, उधमसिंह नगर में 82और उत्तरकाशी में 21हो गई ।