स्वर्गीय राम मूर्ति वीर जी का उनकी पूण्य तिथि पर स्मरण
राम मूर्ति वीर जीवन पर्यन्त शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए कार्य करते रहें : श्री महंत रविंद्र पुरी
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज, ज़मीनी नेता स्व. राममूर्ति कपूर "वीर "की पुण्य तिथि पर आज महंत रविंद्र पुरी सचिव, प्रबंध समिति एस एम जे एन पीजी कॉलेज ने उन्हें चरण पादुका स्थल पंचायती अखाड़ा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वे बहुत ही कर्मठ लगनशील और ईमानदार व्यक्तित्व के समाजसेवी थे। उनका लगाव हमेशा से ही शिक्षा एवं शिक्षा जगत से जुड़ी संस्थाओं से लगातार रहा और वे ईमानदारी से उनके उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहें। इससे पूर्व हरिद्वार रत्न पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, भाजपा के संस्थापक जिलाध्यक्ष ,उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संस्थापक स्वर्गीय श्री राममूर्ति वीर की पुण्यतिथि पर आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा के कार्यालय ज्वालापुर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिवार द्वारा विभिन्न संस्थाओं को सैनिटाइजर मशीनें बांटी गई ।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के संस्थापकों में श्री राम मूर्ति वीर थे।
एस एम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा की पी जी कॉलेज के निर्माण में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया एवं उनके इस योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा की वीर जी ने जीवन भर निस्वार्थ सेवा की ।पंजाबी महासभा के संरक्षक विमल कुमार ने कहा की वीर जी ने जीवन भर ऋषि का जीवन व्यतीत किया। भाजपा नेत्री अनु कक्कड़ ने कहा की वीर जी को किसी एक संस्था से जोड़कर नहीं देख सकते वह बहुआयामी व्यक्तित्व थे ।
पंजाबी सभा के अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि वे बेदाग छवि के राजनेता थे ।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से परमानंद पोपली रवि ढींगरा प्रवीण कुमार कुंवर वाली रवि पाहवा देवेंद्र चावला पार्षद पीएस गिल पार्षद रेनू अरोड़ा विकी तनेजा अभिषेक गुप्ता नागेश वर्मा डॉ संदीप कपूर राजकुमार अरोड़ा मनोज खुराना नीरज कपूर राजकुमार शर्मा चिराग अरोड़ा नागेश वर्मा हरविंदर सिंह उप्पल सुरेंद्र सपरा संजय कपूर केशव तनेजा अनिल अरोड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा के अन्त में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।