प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष और महामंत्री ने कार्य कारिणी का किया विस्तार
आज प्रदेश व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ,ज़िला अध्यक शिवकुमार कश्यप व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें महानगर उपाध्यक्ष प्रणय पचबहिया,मनोज सिरोही,अंकुर पालीवाल,राजकुमार वर्मा,सचिव दीपक गोनियाल,आशीष जैन,पंकज सिंघल,अनुज गुप्ता,मानस गोयल,संयुक्त सचिव मनीष जैन,विमल कुमार,संगठन मंत्री दीपक गुप्ता,सुमित शर्मा,मनीष चोटाला व प्रचार मंत्री प्रदीप अग्रवाल बने है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने कहा की व्यापारियों को किसी नेता या सरकार के सामने अब व्यापारी को झुकने नहीं देंगे,आज व्यापारी वर्ग की हालत बहुत ख़राब है और हमारा व्यापार मण्डल आज सरकार से निरंतर संघर्ष कर करा है और माँग कर रहा है की सभी व्यापारियों की आर्थिक सहायता की जाए,यदि सरकार नहीं मानेगी तो आन्दोलन का रास्ता अपनाया जाएगा महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की आम व्यापारियों की आवाज़ बन गया है प्रदेश व्यापार मण्डल और व्यापारी हितो के लिए संघर्ष करना ही हमारा संकल्प है आज जिले का सब से बड़ा व्यापार मण्डल बन गया है वरिष्ठ व्यापारी नेता पूर्व युवा शहर अध्यक विशाल मूर्ति भट्ट ने कहा की व्यापार मण्डल को राजनेताओं से मुक्त करने वाला संगठन आज हमारा व्यापार मण्डल बन गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला कोषाध्यक्ष अजय अरोरा,शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी,महानगर उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,सुभाष नगर अध्यक संजीव वर्मा, हर की पैड़ी अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट व सोनाल गर्ग आदि उपस्थित रहे ।