भीमगोङा व्यापार मंडल ने बैंको को प्रदान की सेनेटाइजर मशीनें
भीमगोङा व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र के दोनों सार्वजनिक बैंको में सैनिटाइजर मशीन प्रदान की गयी। कोरोना के चलते बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइज करना होता है इस कार्य को आसान बनाने के लिए भीमगोङा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने पदाधिकारीयों की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक और ओरियंटल बैंक की शाख को प्रदान की। वरिष्ठ व्यापारी नेता राकेश बजरंगी और डा शाम पुरी ने स्टेट बैंक में जबकि ओरियंटल बैंक में कृष्ण कुमार सूरी और उमेश बेदी ने ईनका शुभारंभ किया इस अवसर पर , गुलशन नैय्यर, अशोक गुप्ता, तरुण नैय्यर बल्केश राजौरिया, गोरव सचदेवा, ,राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे