अखिल भारतीय गोस्वामी संयुक्त महासभा ( रजि ़) हरिद्वार उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी मधुकान्त गिरी ने एक बयान जारी करके पंडित अधीर कौशिक के साथ पार्षद पति द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की निन्दा की है, उन्होने कहा गोस्वामी संयुक्त महासभा के पदाधिकारीयों और सदस्यों जिनमें गोस्वामी दिनेश गिरि, गोस्वामी गणेश गिरि, शिवम गिरि, बादल गोस्वामी, शिव अवतार गिरि, प्रदीप गिरि, गोस्वामी मोहन दास, रविकान्त गिरि, सोरभ गिरि, ऋषभकान्त गिरि, राजेश गोस्वामी, छोटु गिरि आदि ने जन हित के मुद्दों पर आवाज उठाने वाले ब्राह्मण समाज के समाज सेवी अधीर कौशिक की आवाज़ दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम सभी उन पर हुए हमले की कड़ी निन्दा करते हैं।
अखिल भारतीय गोस्वामी संयुक्त महासभा की ओर से पं अधीर कौशिक से दुर्व्यवहार की निन्दा