ब्रेकिंग न्यूज - इस शनिवार और रविवार को नहीं होगा लॉक डाउन, क्या कहा मुख्य मंत्री ने इस बारे में

सिडकुल  घोटाले का कोई दोषी नहीं बचेगा -मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 


बुधवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सप्ताह राखी त्योहार के दृष्टिगत प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार एवं रविवार को लाॅकडाउन नही रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जनता एवं व्यापारियों को लाकडाउन के कारण असुविधा न हो इसलिए जनहित में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है।


सिडकुल घोटाले की एसआईटी जांच के सम्बन्ध में पुछे गये प्रश्न के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि इससे सम्बन्धित कई फाइलें गुम हो गई है। उन्होंने कहा कि गुम हुई एक-एक फाईल को तथा फाईल गायब करने वाले को ढूंढा जायेगा, फाईल गायब कर देने से जांच में कोई फर्क नही पड़ेगा, इस सम्बन्ध मंे दोषी कोई भी व्यक्ति बच नही पायेगा, जिस किसी व्यक्ति द्वारा यह कृत्य किया गया है उसके विरूद्ध भी सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।