छोटे हाथी (लोडर वाहन) पर पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना एक मरा पांच घायल

 


आज सायं  बीएचईएल हरिद्वार के  मध्य मार्ग, भगत सिंह चौक के समीप अचानक छोटा हाथी (वाहन) के ऊपर सड़क के किनारे खड़ा पेड़ गिर गया जिस  कारण वाहन  चालक की मृत्यु हो गई और वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए । 
अवगत हों  जिस प्रजाति का पेड़ गिरा है इसकी जड़ें अत्यंत कम गहराई पर होती हैं जिस कारण वन विभाग सामान्यतः इन पेड़ों को सड़कों को हाईवे के किनारे नहीं लगाता है लेकिन यह बीएचएल मध्य मार्ग पर लगे हुए हैं और अक्सर गिरते रहते हैं।और इस बार दुर्घटना में एक
बेकसूर  बेचारे ड्राइवर की मौत हो गई