दो व्यक्तियों के कोरोना पोजिटिव पाये जाने पर कौनसी फैक्टरी को बंद करने के आदेश जारी हुए

आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी कर सुपर इंडस्ट्रीज आई पी 2 रावली मेहदूद के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है आज जारी उक्त आदेश में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि वहां काम करने वाले दो कर्मचारी दिनांक 17/07/2020 को कोरोना पोजिटिव पाये गए जिसकी फैक्टरी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी और न ही फैक्टरी प्रबंधन द्वारा कोविड 19 के प्रसार को रोकने की गाइड लाइन का पालन किया गया, इस लिए फैक्टरी को बंद कर गेटो को सील करके सभी कार्मिको और परिसर में रहने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाये। 
फैक्टरी को बंद करने के बाद उसकी सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाए 
प्रतिदिन जांच संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये। 
पोजिटिव पाये गए लोगों को जिला प्रशासन से समन्वयन करते हुए निर्धारित उपचार केन्द्र में भर्ती कराया जाए।


देखिए आदेश