विजडन ग्लोबल पब्लिक स्कूल ज्वालापुर और एस पी ग्लोबल स्कूल पुहाना को जिला शिक्षाधिकारी हरिद्वार आनन्द भारद्वाज ने शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त अन्य मदो में शुल्क मांगने और विलम्ब शुल्क के मैसेज भेजे जाने और प्री-प्राइमरी के छात्रों से शुल्क मांगने जिनकी ओन लाइन पढाई सम्भव नहीं है आदि शिकायतों पर नोटिस जारी किया है जिसमें उच्च न्यायलय के निर्णय का हवाला देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है
हरिद्वार के दो नामी स्कूलों को फीस का दबाव बनाने और लेट फीस मांगने पर हुआ नोटिस जारी