कोरोना ब्रेकिंग - हरिद्वार में 03 दिन में 18मिले नये संक्रमित कुल हुए 337, और जनपदो में देखें स्थिति

  की हुई मृत्यु उत्तराखंड में 28 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला जबकि 29 हुए ठीक और 03 


आज उत्तराखंड के लिए आज मिला जुला दिन रहा यहाँ 28 नये केस मिले तो 29 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि हरिद्वार के लिए अच्छा समय नहीं है, हरिद्वार में आज लगातार तीसरे दिन 06 कोरोना संक्रमित मिले हैं तीन दिन में 18 नये कोरोना संक्रमितो का पता चलने और यहां के एक कोरोना संक्रमित की देहरादून में मृत्यु के समाचार से से यहां हड़कंप की स्थिति है । उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 3258 हो गई है जबकि देहरादून में 02 और कोटद्वार में 01 की मृत्यु के साथ कोरोना संक्रमित की मृत्यु के साथ मृतको की संख्या 46हो चुकी है उल्लेखनीय है कि हिमालय हास्पिटल में हरिद्वार के व्यक्ति की मृत्यु हुई लेकिन उसकी गिनती देहरादून में ही हुई है आज  शाम  में 29 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 2650 मरीज ठीक हो चुके है ,प्रदेश में एक्टिव केस घटकर 534 हो चुके । राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3258 पहुंच गया है हरिद्वार में 06 केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 337 हो गई है जबकि यहां एक्टिव केस 30 हैं। आज उत्तराखंड में आज मिला जुला दिन रहा जहाँ 28 नये कोरोना मरीजो का पता चला वहीं 29 मरीज ठीक हो गए  उत्तराखंड में रिकवरी दर  81.34% हो चुकी है । बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  28  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 3258 हो गई है जबकि मृतको की संख्या 46 है आज  शाम  में 29 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 2650 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम  7.00 बजे आई  रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 09 , हरिद्वार में 06 , नैनीताल में 02 ,पौड़ी में 04 ऊधम सिंह नगर में 03,और उत्तरकाशी में 04मरीज मिले है। उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा198 , बागेशवर 93 , चमोली में 76,  चम्पावत में 61 , देहरादून में 785,   नैनीताल 548  पौड़ी 154, पिथोड़ागढ़ में70, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 421उधमसिंह नगर में 358 और  उत्तरकाशी में 91 हो गई ।