महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहाँ संतो से भेंट की और पूजा की

 राज्यपाल बेबी रानी मौर्य  ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संतो का आशीर्वाद लिया  


 आज  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर   उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य  गुरू जनोंव संतों का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंची। महामहिम ने हरी हर आश्रम पहुंच कर  आचार्य महाण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भेंट वार्ता की और  उनसे आशीर्वाद  लिया। इसके बाद जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंच कर महामण्डलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम भेंट कर प्रणाम किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। श्रीमती मौर्य गुरू पूर्णिमा की विशेष पूजा के लिए दक्षिण काली शक्ति पीठ  चंडीघाट स्थित मंदिर पहुंची और पीठाधिश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी से भेंट की और वहां  पूर्जा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली के लिए देवी से प्रार्थना की।


राज्यपाल के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी  सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई सहित एसडीएम कुश्म चैहान, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय सहित डयूटी में तैनात अधिकारी उपस्थित रहे।