भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद पार्क भीमगोडा बैराज हरिद्वार मे शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण किया । इससे पूर्व शहीद पार्क में व्याप्त गंदगी को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने वहां व्याप्त गंदगी की सफाई की तथा झाड़ पेड़ आदि की सफाई की ।इस अवसर पर भाजपा मंडल हरिद्वार अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी , जिला महामंत्री विकास तिवारी , व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री तरुण नैयर एवं राहुल शर्मा भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी विकल राठी उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ,आदित्य झा तथा भाजपा के मंत्री सुरेंद्र मिश्रा व कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया ,पूर्ण पांडे , चंद्र कांत पांडे , संगीत मदान आदि ने अपने विचार रखें तथा शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने हरिद्वार की मेयर श्रीमती अनीता शर्मा से मांग की , की अविलंब पार्क की सफाई सुनिश्चित करें।