ज्वालापुर के विवेक विहार निवासी अनमोल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 10 जुलाई की रात 11.30 बजे शैलेश गुप्ता शराब पीकर अपने साथियों के साथ उसके घर आये और प्रार्थी को घर से बहार बुलाकर गाली गलोच की और तलवार से हमला किया उसके भाई अभिषेक और सिदु को भी चोटिल कर दिया , इस वारदात में वंश ठाकुर, शिवा ठाकुर और देव दुदेजा और अन्य लोग शामिल थे ज्वालापुर पुलिस घटना में घायल हुए अभिषेक एवं सिदु का मेडिकल करवाकर जांच आरम्भ कर दी है इस घटना से वहां भय का माहौल है
विवेक विहार में शराबी ने मारपीट की, पुलिस ने जांच आरम्भ की