आदर्श जेतली के निधन से हरिद्वार कांग्रेस में शोक की लहर

हरिद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी आदर्श जेतली के निधन से हरिद्वार कांग्रेस में शोक की लहर फैल गयी। जेतली 1989 में ब्रह्मपुरी क्षेत्र से सभासद चुने गए थे इनके पिता जवाहर लाल जेतली जी प्रसिद्ध समाज सेवी और उद्योग पति रहे हैं, जेतली मजदूर संगठनों से भी जुड़े रहे हैं उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित  हरिद्वार कांग्रेस के डाक्टर संजय पालिवाल, अमरीश कुमार, सतपाल ब्रह्मचारी, प्रदीप चौधरी  पुरुषोत्तम शर्मा, संजय अग्रवाल, पूनम भगत, संतोष चौहान, अशोक टंडन, गुलशन नैय्यर, अनिल शर्मा, जगत सिंह रावत, मनीष कर्णवाल, आदि ने शोक व्यक्त किया है। बहुत से  लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश लिखे हैं जिनमें कुछ दे रहे हैं


संजय पालिवाल महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा 
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने हरिद्वार कांग्रेस की रीढ़ बहुत ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदर्श जेटली जी के AIIMS हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं गंगा माँ उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करें
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने लिखा है 
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है
 हरिद्वार कांग्रेस के  नेता मेरे बड़े भाई  आदर्श जेटली जी का अभी कुछ समय पहले AIIMS हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया ।इनकी मृत्यु मेरी व कांग्रेस की बड़ी क्षति है । ईश्वर माँ गंगा इनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणो में स्थान दे व सभी परिजनों को व मित्रों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ती दे ।
सतपाल ब्रह्मचारी ने जेतली जी के निधन को हरिद्वार कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति बताया। 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलशन नैय्यर ने कहा कि आदर्श जेतली जी कांग्रेस और समाज को समर्पित थे उनकी कमी खलती रहेगी, प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 
मकबूल कुरेशी ने लिखा हरिद्वार के बहुत ही समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद बड़े भाई आदरणीय आदर्श  जेटली जी के निधन पर बहुत दुख हुआ ऊपरवाला उनको स्वर्ग में जगह दे व उनके परिजनों को सब्र अता करेंहरिद्वार सुभाष कपिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी बड़े भाई समान  आदर्श जेतली जी का एम्स ऋषिकेश में हर्ट अटैक से निधन हो गया, जेतली जी हरिद्वार नगर पालिका में सभासद रहे हैं। उनके निधन के समाचार से गहरा दुख हुआ है प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेशोक समाचार
हरिद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक श्री आदर्श जेतली जी के निधन पर हम सभी गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की दिवंगत आत्मा को अपनी श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!!
अध्यक्ष             
राजेंद्र जैैन
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय अग्रवाल 
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है
 हरिद्वार कांग्रेस की रीढ़ बहुत ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदर्श जेटली जी का अभी कुछ समय पहले AIIMS हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया 
समस्त हरिद्वार कांग्रेस कमेटी की तरफ से हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं गंगा माँ उनको अपने चरणों में स्थान प्रदान करें ॐ शांतिप्रदेश महासचिव संजय पालीवाल महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल
 रवि कश्यप, यशवंत सैनी, शैलेंद्र सिंह , शुभम अग्रवाल
अमन गर्ग हरिद्वार कांग्रेस के कर्मठ एवम जुझारू नेता आदर्श जेटली  जी का निधन !!
विनम्र श्रद्धांजलि॥
मधुकान्त गिरी हम सभी कांग्रेस जन व गोस्वामी संयुक्त परिवार की और से ~ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ~ स्व. अार्दश जेतली जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते है।। 
माँ गंगा जी उनको मोक्ष प्रदान करे ।।  
नमन~ भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।।
शिव शंकर जैसवाल पूर्व प्रेस क्लब  अध्यक्ष "अत्यंत दुखद. आदर्श जेतली जी हरिद्वार के लोकप्रिय समाजसेवी थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रधान करे. शोकसंतप्त परिवार के साथ सम्वेदना. "
इसी प्रकार शिव कुमार कश्य्यप  रमेश  गुप्ता 
रविन्द्र मिश्रा, गोपाल शर्मा, पार्षद महावीर वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ, शिक्षा विद के एन पांडे, संजय वर्मा, आकाश भाटी पूनम भगत, कविता मेहता, डाक्टर समीर सिंह, सुनील सैनी, नीरज मंमगई,विशाल मूर्ति भट्ट, आशीष गोस्वामी, प्रमोद डोभाल आदि ने शोक संदेश लिखे हैं।