पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय बी वी गिरि को उनके जन्मदिन पर गोस्वामी समाज द्वारा भावपूर्ण स्मरण किया गया, आज एक कोरोना महामारी के चलते एक सूक्षम कार्यक्रम में सिद्धेश्वर मंदिर, गुसाई मार्ग भीम गोडा में अखिल भारतीय गोस्वामी संयुक्त महासभा के अध्यक्ष मधुकान्त गिरी ने स्वर्गीय बी वी गिरि की 127 वीं जयन्ती पर स्मरण करते हुए कहा कि वे दलित मजदूर और पिछड़े समाज के मसीहा थे , इस अवसर पर समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गिरि, महंत अनिल गिरि, गोस्वामी मोहन दास, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी , बादल गोस्वामी ,गणेश गिरि , ऋषभ कांत गिरि, रविकान्त गिरि, आदि ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय बी वी गिरि को 127 वीं जयन्ती पर अखिल भारतीय गोस्वामी संयुक्त महासभा ने किया भावपूर्ण स्मरण