आज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में पाने के पानी की विकट समस्या को लेकर विधान सभा सेवादल अध्यक्ष नितिन यादव व युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल कांग्रेसियो और क्षेत्रवासियों के साथ जल संस्थान पहुचे तथा पेय जल की समस्या के संबंध में लिखित शिकायत की ।
नितिन यादव ने कहा उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कई महिनो से पेयजल की आपूर्ति समस्या चली आ रही है । जिससे क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है। बार बार जल संस्थान के अधिकारियो के उदासीन रवैये से पेयजल की समस्या को और विकराल कर दिया।
नितिन यादव ने कहा अगर अधिकारी क्षेत्र की पेयजल समस्या का तुरंत निस्तारण नही करते है तो व पेयजल सप्लाई सुचारू और नियमित नही करते है तो जल संस्थान के अधिकारियो के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने कहा कि अधिकारियों को बिना राजनीति के क्षेत्र के लोगो की समस्यााओं पर ध्यान देना चाहिए व अपनी नैतिक जिम्मेदारियो का बिना किसी भेद भाव और पूर्वाग्रह के निर्वहन करना चाहिए। यदि अधिकारी के समक्ष आम जनमानस अपनी शिकायत लेकर आता है और अधिकारी उसे उपेक्षित करता है तो उसे नैतिक रूप से पद रहने का कोई अधिकार नही होता है।
महानगर कांग्रेस महासचिव आकाश भाटी ने कहा जलसंस्थान के अधिकारी उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के साथ अमृतयोजना से लेकर सामान्य पानी की लाइन बिछाने को लेकर भेदभाव कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जलसंस्थान को बीजेपी के कुछ नामचीन लोग चला रहे है।
इस दौरान शरत शर्मा , नितिन शर्मा, पंकज चौबे, महिंदर सिंह, तरुण सैनी, बलजीत शर्मा, राहुल गुप्ता, हरिओम शर्मा आदि जनमानस उपस्तिथ थे।
उत्तरी हरिद्वार में पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेस, सेवादल और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने क्या कहा