शहर की खुदी सड़के बनी जनता के लिए मुसीबत- सुनील सेठी शहर की खुदी टूटी सड़को से नाराज व्यपारियो द्वारा शिवमूर्ति पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में पी डब्लू डी के खिलाफ विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि पूरा शहर जगह जगह खुदा पड़ा है सड़को पर बड़े बड़े गड्डो की वजह से रोजाना जनता चोटिल हो रही है कोई सुध लेने वाला नही। टूटी सड़को से राहगीरों का चलना मुश्किल हो रखा है भूमिगत लाइनों के कार्यो के चलते पूरे शहर की खुदाई हुई लेकिन अब कई जगह कार्य पूरा हो चुका है उंसके बावजूद सड़के नही बनाई जा रही है।जिसकी वजह से जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ बैठे है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। मायापुर के अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछले 1 वर्ष से गैस योजना भूमिगत विधुत योजना के अनियोजित कार्यो की वजह से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब हालात इतने खराब है कि दोपहिया वाहन चलाने मुश्किल हो रहे है लेकिन पी डब्लू विभाग मूकदर्शक बना बैठा है जगह जगह टूटी सड़को से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है । जब कुम्भ आने में 3 से 4 माह का समय शेष रह गया हो तब भी सड़को की मरम्मत न होना कुंभ के प्रति हो रहे कार्यो की भी असलियत बता रहा है। अगर ऐसा ही चला तो सड़को को सिर्फ लीपा पोती करके ही तैयार करने को विभाग मजबूर होंगे । अगर जल्द से जल्द सड़को की मरम्मत ओर गड्डो को नही भरा गया तो जिम्मेदार विभाग के कार्यलय पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, मुकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश भाटिया, अमित गर्ग, पीयूष चौधरी,कपिल कुमार, तरुण व्यास , दीपक पांडेय , देवेन्द्र आहूजा, संजय कुमार, अरुण शर्मा, राहुल चौहान, मुकेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजेश सुखीजा, कपिल अरोड़ा, प्रीतम सिंह उपास्थित रहे
जगह जगह टूटी सड़के बन रहीं हैं दुर्घटना का कारण, पी डब्ल्यू डी बना मूकदर्शक - सुनील सेठी