डा० रमेश पोखरियाल निशंक ने बताए नये कृषि कानूनों के लाभ, हरकी पौड़ी का किया निरीक्षण और क्या कहा देखें

 शिक्षा मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) हरिद्वार में  तीन-किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य(संवर्द्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, कृषक(सशक्तिकरण व संरक्षण)कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020, एवं आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020- कृषि सुधार कानून एवं सरकार की उपलब्धियों पर एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।


     प्रेसवार्ता के पश्चात केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पौड़ी पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हरकी पौड़ी का भव्य नक्शा तैयार कर मुझे दिखायें। अधिकारियों ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को बताया कि पूरी हरकी पौड़ी की लैण्डसकेपिंग की जा रही है तथा पूरे में नई टाइल्स लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।


     डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरकी पौड़ी का ऐसा भव्य स्वरूप तैयार करिये कि माॅ गंगा की आरती में एक लाख से अधिक श्रद्धालु भाग ले सकें।


     उक्त दौरान  सुरेश राठौर, विधायक, ज्वालापुर,  प्रदीप बत्रा, विधायक, रूड़की,  कुंवर प्र्रणव सिंह ’चैम्पियन’, विधायक, खानपुर,  देशराज कर्णवाल, विधायक, झबरेड़ा,  प्रदीप झा, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष,  तन्मय विशिष्ठ, महामंत्री श्री गंगा सभा,  दीपक रावत, कुम्भ मेलाधिकारी,  विनीत तोमर, सी0डी0ओ0, अपर मेलाधिकारी  ललित नारायण मिश्र सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।