एक महिने की गंगा बंदी का विरोध क्यों किया है महानगर व्यापार मंडल ने, देखें पूरा समाचार

1 महीने की गंगा बंदी से हरिद्वार का व्यापार हो जाएगा चौपट, दीपावली के बाद आफ सीजन में होनी चाहिए गंगा बंदी - सुनील सेठी।


महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कि गंगा बंदी का निर्णय व्यपारियो के लिए दुखदाई साबित होगा कोरोना काल में बड़ी मुश्किल से 6 महीने बाद कुछ व्यापार पटरी पर लौटा था जिससे व्यपारियो को कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन अब एक माह की गंगा बंदी के आदेश से व्यापारी निराश है हम गंगा बंदी के विरोध में नही बस ये चाहते है कि दीपावली छठ पूजा के बाद आफ सीजन रहता है गंगा बंदी तब करके कुम्भ के कार्यो को निपटाया जा सकता है  लेकिन कुम्भ कार्यो के नाम पर 1 महीने की गंगा बंदी व्यापारोयो के लिए घातक साबित होगी पहले से त्रस्त व्यापारी आर्थिक रूप से टूट जाएगा।