आज प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सत्ता पक्ष के दवाब में एक पक्षीय कार्यवाही कर मुकदमे किये जा रहे है जबकि सैकड़ो कार्यक्रम सत्ता पक्ष के हुए कई जगहों पर कार्यक्रमो से जाम तक लगा लेकिन उन पर प्रसाशन मौन रहा । सिर्फ गंगा बंदी पर कुछ व्यपारियो द्वारा सांसद निशंक पर आरोप लगाना ही इस मुकदमे का कारण है क्योंकि सांसद महोदय लापता है हरिद्वार के लिए न तो वो कोई कार्य करते है न ही यहाँ कभी उपस्थित रहते है और उनके खिलाफ बोलना उन्हें अच्छा नही लगता जिसका उपहार उन्होंने हमें मुकदमे के रूप दिया है लेकिन हम कानून के दायरे में रह कर ही कार्य करते आये और आगे भी कानून के दायरे में रहकर ही संघर्ष जारी रखेंगे। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल एव महामंत्री संजय त्रिवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्ता हो या विपक्ष कोई भी लोकडाउन का पालन नही कर रहे हैं जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन कर सभाएं बैठके उद्घाटन कर नारियल फोड़ रहे हैं उनको देखने वाला कोई नही हजारों कार्यक्रम की पुष्टि अखबारों की कटिंग के साथ हमारे पास उपलब्ध है अगर प्रसाशन भेदभाव नही कर रहा तो सभी पर मुकदमे लगाए अन्यथा सिर्फ बढ़ता जनाधार देखक सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ आवाज दबाने के लिए ऐसे कार्य किये जा रहे है जो सीधा सीधा लोकतंत्र की हत्या एक आम आदमी की आजादी को मिटाने के लिए दवाब की राजनीति की जा रही है जिससे हम डरने वाले नहीं। सभी प्रमाणों के साथ अगर कोर्ट जाना पड़ेगा तो हम उससे भी पीछे नही हटेंगे । नाथीराम सैनी एवँ जितेंद्र चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि सिर्फ और सिर्फ जनविरोध नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर अन्याय किया जा रहा है व्यापारोयो की आम जनमानस की आवाज को दबाया जा रहा है व्यापारीवर्ग ओर जनता की कोई सुध लेने वाला नही है अगर हमने आवाज उठाई तो उसे भी सत्ता के लोग दबाना चाहते है हमने हर कार्यक्रम में सरकारी गाइडलाइन का पालन किया है और आगे भी जनहित के कार्यक्रम जारी रखते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे लेकिन भेदभाव और दवाब बर्दाश्त नही किया जाएगा मुख्य रूप से मनीष गुप्ता उपस्थित रहे।
महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुकदमें दायर करने में लगाया भेदभाव का आरोप