गंगा स्नान ही क्यों राजनैतिक पार्टियों की रैलियां ओर बैठके भी हो बन्द ।कार्तिक स्नान को स्थगित करने के फैसले से व्यापारियों के नुकसान की हो भरपाई - सुनील सेठी।।
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित करना सीधे सीधे व्यापारियों पर चोट,गंगा स्नान ही क्यो पार्टी की रैलियां ओर बैठके भी हो बन्द- सुनील सेठी।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रदेश सरकार से कार्तिक स्नान को स्थगित करने के फैसले से व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की मांग की सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुनःव्यपारियो के बिजली पानी के बिल स्कूलो की फीस माफी की मांग दोहराई क्योकि पिछला सीजन व्यपारियो का फेल रहा और अब पुनःकोरोना के कारण कार्तिक स्नान स्थगित ओर आने वाले समय में कुंभ के स्नानो पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है जबकि सरकारों को चाहिए वो व्यवस्था बनाकर श्रद्धालुओ का आवागमन जारी रखे लेकिन व्यवस्था बनाने की जगह श्रद्धालुओ को रोका जाना व्यापार पर चोट है व्यापारी पहले से त्रस्त है और अब एक बार फिर श्रद्धालुओ के आवागमन पर रोक लग जाने से व्यापारी बर्बादी की कगार पर पोहच जाएगा अगर ऐसा ही करना है तो सरकार व्यपारियो को आर्थिक मदद प्रदान करें।