किन्नर अखाड़े ने कुम्भ मेला 2021 हेतु भूमि आबंटन की मांग की।


 मेला भवन में आज किन्नर अखाड़ा के प्रतिनिधि मेलाधिकारी दीपक रावत जी को कुम्भ 2021हेतु भूमि आबंटन केलिए प्रार्थना पत्र दिया ।

,इस दोरान  किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ,जूना अखाड़ा के श्री महंत व संरक्षक तथा अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरी गिरी जी ,किन्नर अखाड़े के विभिन्न प्रांतों के मंडलेश्वर ,महंत तथा सी डी ओ विनीत तोमर ,अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह , उप मेलाधिकारी दया नन्द सरस्वती आदि मोजूद रहे।

 इससे पूर्व मेलाधिकारी जी ने किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को शाल ओढा कर स्वागत किया ।