18000 हेल्थकेयर वर्कर्स का पहले चरण में है कोरोना वेक्सिनेशन का टारगेट, 1037 को अब तक लगा कोरोना का टीका

 जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पत्रकार वार्ता कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में की। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक है। एक हजार 37 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण हो चुका है। कहीं भी कोई गंभीर समस्या आॅव्जर्वेशन मे सामने नहीं आयी है। लोगों में टीकाकरण केा लेकर विश्वाज बढ़ा है।

उन्होेने बताया कि कुम्भ को लेकर भी प्राथमिकता के आधार पर रणनीति बनायी गयी है। बड़ी संख्या में कार्मिक तैनात होंगे जिसके लिए सभी फं्रट लाइन वर्कर और वालिटियर्स को भी वैक्सीनेट करने का प्रयास करेेंगे। कुम्भ के दौरान टीका केंद्रों को भी बढ़ाये जाने की योजना। पहले चरण में 18 हजार हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण चल रहा है, अगले फेज में फ्रंट लाइन वर्कर का डाटा संकलित कर डिमांड की जायेगी। मकर संक्राति स्नान के दौरान भीड़ के सम्पर्क में आये सभी कार्मिकों की कोरोना जांच करायी जा रही है इसी प्रकार हर स्नान के 5 दिन बाद कार्मिकों की जांच कर स्थिति पर निगरानी रखी जायेगी। पाॅजिटिव कार्मिकों को समय पर उपचार मुहैया कराया जायेगा।

कुम्भ के समय में मीडिया कर्मियों के टीकाकरण की भी योजना।

Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा