श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत गंगापूजन के साथ हुई
हरिद्वार। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ शुक्रवार से हरिद्वार से शुरू हुआ। सुबह हरकी पैड़ी पर वालीवुड के हास्य कलाकार हेमंत पांडे ने गंगा पूजन के बाद घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर किया। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार और नगर संचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान ने गोविंदपुरी से शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया। तो ज्वालापुर क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल कुमार और संपर्क प्रमुख अमित शर्मा ने पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर से तथा कनखल में प्रचारक प्रभात कुमार व जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता ने जन अभियान का प्रारंभ किया। सप्त ऋषि मंडल में राजकुमार व अभिषेक जमदग्नि ने घर घर जाने वाली टोलिया के साथ अभियान का प्रारंभ किया। हरकी पैड़ी पर शुक्रवार की सुबह वालीबुड कलाकार हेमन्त पांडेय ने गंगा पूजन किया। इसके बाद मायापुर मण्डल की निधि संग्रह टोली के साथ घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर दुनिया में अपने आप में एक बड़ी मिसाल होगा। यह पहला मंदिर ऐसा होगा। जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे हिंदू समुदाय का सहयोग होगा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि अभियान के दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय समरसता प्रमुख वीरेंद्र कुमार, सह प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, बजरंग दल प्रदेश सयोजक अनुज वालिया, प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल, अभियान के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, प्रचारक प्रभात कुमार, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, बजरंग दल जिला सयोजक नवीन तेश्वर, दीपक भारती, संजीव दत्ता, करुणेश सैनी, वैद्य मनोज वेदी, विशाल गोस्वामी, शिखर पालीवाल, रितिक, आदित्य झा, गौरव भारद्वाज, जीवेश तोमर आदि शामिल रहे।