हरिद्वार कुम्भ में हरकीपौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर 256 आस्था कलश स्थापित किए जा रहे हैं। इन कलश में श्रद्धालुओं को अपने पुराने वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए संदेश दिया जाएगा। जिससे कि श्रद्धालगण अपने पुराने वस्त्र गंगा जी में ना विसर्जित करें। प्रायः देखा गया है कि श्रद्धालू गण अपने पुराने वस्त्रों को तमाम गंगा घाटों पर फेंक देते थे जिससे इन वस्त्रों से गंगा प्रदूषित होती थी। नमामि गंगे योजना के तहत इस तरह के 256 आस्था कलश तमाम घाटों पर स्थापित किए जा रहे हैं। आज मेला नियंत्रण भवन में मेला अधिकारी दीपक रावत ने आस्था कलश का जायजा लिया और इसे मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे।
कुंभ क्षेत्र में तमाम घाटों पर आस्था कलश स्थापित हो