खबरें यह भी हैं -- कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

 कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी फाटक के समीप प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फंूका। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार में दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों ने दलित समाज से आने वाले सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार आर्य के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। अधिकारी को न्याय देने के बजाए भाजपा सरकार ने उनका तबादला कर दिया। सरकार की इस नीति को सहन नहीं किया जाएगा। यदि एसएनए का तबादला वापस नहीं लिया गया तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। विशाल राठौर व मनोज जाटव ने कहा कि नगर निगम को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है। शहरी विकास मंत्री अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। भाजपा पार्षद भी इसमें पीछे नहीं है। बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों द्वारा मर्यादाओं को ताक पर रखकर एसएनए के साथ बदसलूकी की गयी।  प्रदर्शन करने वालों में नारायण कुमार, अतर सिंह राठौर, मंजीत नोटियाल, दीपक कटारिया, सुरजपाल सिंह, जगदीप असवाल, रजत कुमार, अजय मुखिया, संगम शर्मा, अमित राजपुत, पुनित कुमार, हरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, अजयदास, मोनिक धवन, विशाल काटी, आशाराम, अंतरिक्ष, सिबू, गबरू, सोनी, विष्णु, तेजपाल, राहुल कुमार, सतपाल, अमित आदि  मौजूद थे

चोरी के कई मामलों का खुलासा, पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आरोपी के पास से 10 लाख के मोबाइल,लैपटाॅप,इलैक्ट्राॅनिक उपकरण बरामद

 जनपद के थाना पथरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के 10 लाख रुपये कीमत के मोबाइल लैपटॉप और के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए है। क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगाताऱ चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। पथरी पुलिस ने सूचना पर मुखबिर की सूचना पर सेंध लगा रहे हैं चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच है और अपने महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए यह चोरियां करते थे। पुलिस के अनुसार इनमें से दो हरिद्वार के जबकि दो अन्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के जनपदों के निवासी है। इस सम्बन्ध में थाना पथरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि यह चारों दोस्त ठंड की रातों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों बैंकों और खाली पड़े घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी करते थे। इनमे से कई अपराधी पहले भी गैंगस्टर, बलात्कार चोरी आदि की घटनाओं में जेल जा चुके है। पुलिस ने इन सभी के कब्जे से 10 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है जिसमें महंगे एलसीडी लैपटॉप कंप्यूटर फ्रिज मोबाइल हैं जबकि महंगे सीसीटीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी पुलिस को बरामद हुई हैं। एसएसपी के अनुसार यह मोटरसाइकिल को भी निशाना बनाते थे और उनके इंजनों को काटकर आसपास के बाजारों में बेच दिया करते थे। बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चुराए गए लाखों रुपये कीमत के मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जेवरात बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तोहिद निवासी ग्राम अम्बुवाला, रवि निवासी ज्वालापुर, राहुल निवासी सहारनपुर तथा शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि चारों रात में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और खाली पड़े घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी करते थे। चारों के खिलाफ उत्तराखण्ड व उ.प्र.के सहारनपुर में कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में सीओ लकसर विवेक कुमार, थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई उमेश कुमार, प्रकाशचंद, वीरेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल जयपाल, राजाराम, संतोष, सुखविन्दर, हरिराज, संदीप जखमोला, संदीप राणा आदि

 यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्ष महीना के अंतर्गत अभियान चलाया

पिछले 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक जारी सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा नेहरू युवा क्लब में 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के लगभग ६० वाहन चालकों (बस, विक्रम,ऑटो,ई-रिक्शा) को भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बैंक पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय,पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय, निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर, अखिलेश कुमार एवं प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक हरजिंदर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों की शर्तों का पूर्णतः पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व रोकथाम हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 यूपी राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर परियोजना प्रबंधक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। बताया जाता है कि मामला उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के लेखाकार राधेश्याम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अकादमी में आवासीय परिसर निर्माण के लिए शासन ने दो करोड़ 39 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किए थे। पूरी रकम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को अवमुक्त कर दी गई थी। कई बार मौखिक और लिखित तौर पर निर्देशित करने के बावजूद उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने कार्य शुरू नहीं कराया। इस पर संस्कृत अकादमी ने इस बाबत अकादमी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के लेखाकार राधेश्याम की तहरीर पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसान संगठनों के चक्का जाम के मद्देनजर एसएसपी ने दिए अधीनस्थों को निर्देश

06 फरवरी को किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम/आंदोलन को देखते हुए एसएसपी ने अधिनस्थों को चक्का जाम को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए है। इस सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की में देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/समस्त क्षेत्राधिकारियों/समस्त प्रभारी निरीक्षक व अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारीगणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण उक्त सम्बन्ध में उच्च स्तर का आपसी समन्वय बनाकर अपने अधीनिस्थ नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करेंगे तथा सभी ड्यूटी पर समय से व मय उपकरण के साथ ड्यूटी स्थानों पर उपस्थित रहेंगे तथा समय -समय पर आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक देहात को निर्देशित किया गया उक्त अवसर पर कुछ कर्मचारियों को सादे वस्त्रों में भी नियुक्त करना सुनिश्चित करते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टीगत सतर्क नजर रखेंगे। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायत कर्ता क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना कार्यालय आता है तो उसकी शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही की जाये एंव इस हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये, थानों में बेरकों के रखरखाव व मेटेनस का विशेष खयाल रखा जाये तथा कर्मचारियों के वेलफेयर का भी ध्यान रख

  भीम आर्मी युवा संगठन ने राकेश शिकायत को गंगाजल भेज किया आंदोलन का समर्थन

हरिद्वार। उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के कार्यकर्ताओ ने गाजीपुर पहुंचकर राकेश टिकैत को दिया गंगा जल प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान भाइयो को समर्थन दिया। राकेश टिकैत को राम नाम की चादर उढाकर गंगा जल प्रसाद दिया राकेश टिकैत न उत्तराखंड युवा आर्मी का गंगा जल देने पर आभार जताया साथ ही उत्तराखंड वासियो को किसानो का समर्थन करने के लिए कहा  प्रेम शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा सरकार को तत्काल केंद्रीय कृषि कानून को बापस लेना चाहिए नितिन सिंह ने बोला हमारे देश का किसान दो महीने से ज्यादा समय से गाजीपुर बॉर्डर पर अपना परिवार छोड़कर बैठा है । लेकिन सरकार आंखे बंद कर के बैठी है । हमारे देश मे किसानो को अनदाता का रूप मे पूजा जाता है । लेकिन सरकार किसानो के साथ देश की जनता को रुलाने का काम कर रही है । देश की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी संजय कुमार ने कहा खेत मे किसान और बॉर्डर पर जवान है । इसलिए हमारा भारत मजबूत और उचाईयो की और है । लेकिन सरकार किसानो की मांगे न मानकर किसानो के साथ अन्याय कर रही है ।


कुंभ मेले के दौरान 613 bed की  होगी व्यवस्था 2 दर्जन से अधिक चिकित्सक होंगे तैन

 कंुभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को मेलाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ.अर्जुन सिह सेंगर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी दी । पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा.अर्जुन सिंह सैंगर ने बताया कि कुंभ मेले के लिए सरकार की ओर से 73 करोड़ का बजट स्वास्थ विभाग के लिए स्वीकृति किया गया है। कोविड के मद्देनजर इस बार अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि 2010 कुम्भ में मात्र 300 बैड की व्यवस्था की गई थी। वही इस बार 613 बैड की व्यवस्थ की जा रही है। जिसमे 150 बैड का एक अस्थायी अस्पताल पावन धाम के समीप बनाया जा रहा है। जबकि अन्य कुम्भ मेला क्षेत्र के अलग अलग सेक्टरों में बनाये जा रहे है। मेलाधिकारी स्वास्थ्य ने बताया कि सभी सेंटरों में फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की अलग से जांच होगी और कोविड कि जांच के लिए मोबाइल वैन की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1000 बैड के सीसी सेंटर बनाने के साथ साथ 2000 बैड के सीसी सेंटर की व्यवस्था जगजीतपुर में कई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 130 एम्बुलेंस के साथ 8 बाइक एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। साथ ही पहली बार बोट एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है। चिकित्सकों की व्यवस्था के विषय मे उन्होंने बताया कि कुम्भ से पूर्व ही 26 चिकित्सक उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही 50 चिकित्सक हरियाणा सरकार ने देने की बात कही है। इसके अलावा 100 आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मेले में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि एम्स के डॉक्टरों के साथ साथ आईएमए के चिकित्सक भी कुम्भ मेले में अपनी सेवाएं देंगे।

नगर निगम में जारी गतिरोध के लिए मेयर जिम्मेदार -- सुनील अग्रवाल

मनोज खन्ना-नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों पर एसएनए व लिपिक के साथ अभद्रता करने के आरोपों के चलते उत्पन्न गतिरोध पर अपना पक्ष रखते हुए भाजपा पार्षद दल ने इसके लिए मेयर, मेयर पति व कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को प्रैस क्लब में पत्रकारो से वार्ता करते हुए भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि एसएनए को जातिसूचक शब्द कहे जाने के आरोप पूरी तरह गलत है।। एसएनए नगर निगम की सफाई व्यवस्था के प्रभारी हैं। बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों ने इसे लेकर ही अपना विरोध जताया था। बैठक के दौरान ही पार्षदों ने खेद भी व्यक्त कर दिया था। इसके बावजूद एसएनए बोर्ड बैठक छोड़ कर चले गए और पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। जो कि सदन की अवमानना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को पार्षदों व आमजनता की बात सुननी चाहिए। यदि अधिकारी व कर्मचारी कुछ सुनेंगे ही नहीं तो कैसे काम चलेगा। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर, मेयर पति व कुछ कांग्रेस नेता पूरे मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। कर्मचारियों को गुमराह कर हड़ताल करायी जा रही है। पार्षद कई बार खेद प्रकट कर चुके हैं। इसके बावजूद राजनैतिक लाभ के लिए मामले को लगातार तूल दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित के मामलों में पार्षद अपनी समस्या को नगर निगम के अधिकारी से अवगत करा सकताा है। यह कोई बड़ी गलती नहीं है। जनता के हितों में अधिकारियों से भी किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैसले की बात की गयी लेकिन कुछ कांग्रेसी फैसले को होने नहीं दे रहे हैं। जो कांग्रेसी राजनीतिक जनाधार खो चुके हैं। वह इस मामले को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। प्रैसवार्ता के दौरान पार्षद राजेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनीत जौली, नेपाल सिंह मौजूद रहे।