खड़खड़ी शमशान घाट से गंगा जी को पार करने के लिए तैयार अस्थाई पुल के पिलर के जर्जर होने से घट सकती



 खड़खड़ी शमशान घाट से हाइवे को तैयार अस्थाई पुल के पिलर के जर्जर होने से घट सकती है बड़ी अनहोनी , लापरवाह विभाग पर दर्ज हो मुकदमा - सुनील सेठी आज महानगर व्यापार मंडल जिला हरिद्वार के व्यापारियों ने महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील  सेठी के नेतृत्व में विरोध जताते हुए श्मशान घाट से हाईवे को जोड़ता हुआ निर्माणाधीन अस्थाई पुल की गुणवत्ता की जांच की मांग की सुनील  सेठी ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व कुंभ मेले के कार्यों से पुल का निर्माण किया गया था जिसका चौथा पिलर बैठ गया है और जिसकी वजह से बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है अभी पुल पर जनता का आवागमन नहीं के बराबर है लेकिन जब स्थान पर वो के समय इस पुल पर ज्यादा आवागमन होगा उस समय बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ऐसे विभागों पर पुल के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जल्द से जल्द पुल को ठीक किया जाना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा ने कहा कि कुंभ की राशि से हुए इस पुल के अभी से जर्जर होने पर सवाल खड़े हो रहे है अभी कुछ वर्ष पूर्व भी ज्यादा पानी के बहाव में ये पुल छतिग्रस्त हुआ था उससे भी सीख न लेते हुए विभागों द्वारा पुनःघटिया समाग्री ओर लापरवाही से पुल का निर्माण किया गया।अभी तो बहाव भी कम है और जनता का आवागमन भी कम लेकिन जब बहाव ओर जनता का आवागमन बढेगा तब क्या स्तिथि होगी वो विचारणीय है । सम्बंधित ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जांच होनी चाहिए। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से योगेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, अमित कुमार,रवि कुमार, गणेश शर्मा, बंटी यादव, मनीष धीमान, रिंकू अरोड़ा, राजू कुमार, राजेश शर्मा, राजेश सुखीजा,रविन्द्र कुमार, दीपक मेहता उपस्तिथ रहे