आई जी ने सोमवती अमावस्या के स्नान पर हुई परेशानियों पर व्यापारियों को क्या आश्वासन दिया


 व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए आईजी संजय गुंज्याल ने बैठक कर बैरियरों पर हो रही परेशानी , यात्रियों के आवागमन को लेकर स्पष्ट आदेश जारी करते हुए भविष्य में व्यापारियों को परेशानी न होने का आश्वाशन दिया।। सँयुक्त रूप से व्यापार मंडलों के प्रतिनधिमण्डल से व्यापारी नेता सुनील सेठी, शिवकुमार कश्यप, नीरज सिंघल, संजय त्रिवाल ने मेला प्रसाशन द्वारा बुलाई गई बैठक में उपस्तिथ होकर व्यपारियो को आमजनमानस को कल स्नान पर हुई परेशानी को लेकर आक्रोश जताया जिसमे एक स्वर में भीमगोडा बैरियरों , पोस्टऑफिस बैरियरों पर हुई परेशानी, हिल बाईपास मार्ग पर हुई परेशानी , जीरो जॉन मोती बाजार , बड़ा बाजार, खड़खड़ी में यात्रियों को बाजारों में रोकने को लेकर मेला आईजी को अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की जिसमे हर समस्या का निस्तारण करते हुए मेला आईजी ने तत्काल मौके पर आदेश जारी किए कि अगले स्नान पर यात्रियों की आवाजाही न रोकने, बैरियरों पर कोई परेशानी न होने, हिल बाईपास को 30 अप्रैल तक खोलने के आदेश देते हुए बंद पड़े बैरियरों पर स्थानीय निवासियों की आवाजाही सुचारू करने के आदेश जारी किए। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता कैलाश केशवानी, मिंटू पंजवानी,विपिन शर्मा, जितेंद्र चौरसिया, सतीशचन्द शर्मा, मांदाता गिरी, नाथीराम सैनी, महेश वैश्य, तेज प्रकाश साहू, राजन सेठ , सतेंद्र झा, खुराना, पवन अग्रवाल, संदीप मेहता, सुनील प्रजापति, अजय अरोड़ा, राजेश सुखीजा उपस्तिथ रहे