लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी

(सुभाष कपिल)                                  सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रदेश सरकार के मुखिया को पत्र लिखकर बार बार आर्थिक स्थिति


को कमजोर करते लोकडाउन से व्यपारियो आमजनमानस को हो रहे नुकसान की पूर्ति के लिए राहत पैकेज की मांग दोहराई। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन उससे भी ज्यादा गम्भीर स्तिथि व्यापारीवर्ग की है जो लगातार आर्थिक रूप से टूटता जा रहा है पिछले वर्ष के नुकसान से अभी व्यापारी निकल नही पाया था कि फिर पुनःडर की आहट से व्यापारी चिंतित हो गया है पिछले वर्ष जैसे तैसे जीवन यापन करने के बाद अब लोकडाउन नाइट कर्फ्यू ने फिर चिंता बड़ा दी है इसलिए अब सरकार को आगे आते हुए कुछ बड़े निर्णयों के साथ बिजली पानी के बिल स्कूलों की फीस माफी , मध्यम लघु व्यपारियो के खाते में सीधे धनराशि डालने के साथ व्यपारियो के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए अन्यथा उसे उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए ।क्योंकि कोरोना से पहले व्यापारी आर्थिक रूप से मरने की स्तिथि में खड़ा है।